भारतीय वायूसेना में फ्लाइंग ऑफिसर की पद पर तैनात हुई हरियाणा की बेटी, हासिल किया चौथा रैंक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 02:10 PM (IST)
बराड़ा (अनिल शर्मा): बराड़ा के गांव कंबास की बेटी ईशा भारतीय वायूसेना में फ्लाइंग ऑफिसर की पद पर तैनात हुई हैं। उसकी इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता समेत परिवार, सरपंच व गांव में खुशी का माहौल है। गांव की सरपंच पूजा और अध्यापक जसबीर सिंह ने परिवार का मुंह मीठा करवाकर उन्हें बधाई दी। इशा के परिजनों ने बताया कि ईशा का ऑल इंडिया में चौथा रैंक आया है। उसके पिता सोमनाथ हरियाणा पुलिस में हैं जबकि मां संगीता गृहणी हैं। ईशा की छोटी बहन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।
तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी और एक साधारण से परिवार की ईशा की इस बड़ी उपलब्धि से पूरे परिवार का सिर फख्र से उठ गया है। सरपंच पूजा और मास्टर जसबीर सिंह ने ईशा के माता-पिता को बधाई दी और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। पूजा ने कहा कि बेटियां पढ़-लिखकर देश और अपने माता का नाम रोशन कर रही हैं। ईशा ने भी अपने गांव का नाम देशभर में चमकाया है।
उल्लेखनीय है कि पूजा भी पढ़ी लिख सरंपच हैं। वह भी डबल एमए के साथ जेबीटी की पढ़ाई कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भी बेटियों को पढ़ाने पर जोर दे रही है। समाज की अन्य बेटियों को भी ऐसी होनहार बेटियों से सीख लेनी चाहिए और अच्छा मुकाम हासिल करना चाहिए। सरपंच ने कहा कि गांव में बेटियों को पढऩे के लिए वह पे्ररित करती रहती हैं और हमेशा मदद के लिए तैयार हैं। वहीं, साथ लगते गांव कंबासी निवासी और बराड़ा मार्केट कमेटी के चेयरमैन कुलराज शर्मा ने भी इशा और उसके परिवार को बधाई दी। ईशा अपनी ट्रेनिंग के लिए बीते कल हैदराबाद में रवाना हो गई। पिता सोमनाथ ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जिसने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया।