जींद के आई.टी.बी.पी. जवान की सड़क हादसे में मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 10:39 AM (IST)
नरवाना : उपमंडल के गुरुसर गांव के रहने वाले तथा लेह लद्दाख में तैनात आई.टी.बी.पी. के जवान विक्रम का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह गुरुसर गांव में पहुंचा। बाद में पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव के स्वर्ग आश्रम में शहीद विक्रम का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले आई.टी.बी.पी. के जवानों की टुकड़ों ने शहीद विक्रम को सलामी दी। विक्रम (28) की गत दिवस हिसार-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर बाता व कैलरम गांव के बीच हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
जानकारी अनुसार विक्रम करीब साढ़े 4 साल पहले आई.टी.बी.पी. में भर्ती हुआ था। वह एक महीने की छुट्टी पर घर आया हुआ था। गत दिवस वह अपनी कार में दोस्त के साथ हांसी से करनाल एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। गत अलसुबह जब वह वहां से वापस आ रहा था तो हिसार-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर बाता व कैलरम गांव के बीच अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरे ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में कैथल के नागरिक अस्पताल में विक्रम के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पटियाला (पंजाब) से आई.टी.बी.पी. के जवानों की टुकड़ी सलामी देने के लिए गुरुसर गांव पहुंची लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन से कोई भी अधिकारी शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए नहीं पहुंचा जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष देखा गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)