आईटीआई में टीचर मिला कोरोना पॉजिटिव, डीसी ने संस्थान को 3 दिन के लिए किया बंद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 01:24 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र): दादरी जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, जिससे आमजन को चिंता सताने लगी है। सोमवार को जिले में 7 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इन सभी का उपचार शुरू कर कर दिया गया है। इसमें गांव रावलधी स्थित आईटीआई में एक अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा 6 महिलाएं पॉजिटिव मिली। अध्यापक के कोरोना संक्रमित होने के बाद उपायुक्त राजेश जोगपाल ने एतिहात के तौर पर 3 दिन के लिए आईटीआई को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई.टी.आई. परिसर को सैनिटाइज करा दिया गया है। पॉजिटिव अध्यापक के संपर्क में आने वाले और उनकी कक्षा के सभी छात्रों का टेस्ट करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा हाल ही में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिनकी पालना करना प्रत्येक शिक्षण संस्थान के लिए जरूरी है। कोरोना का खतरा दोबारा से बढ़ गया है, ऐसे में हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static