जगाधरी रैली स्थल का कंवरपाल गुर्जर ने लिया जायजा, कहा- आज तक की सबसे सफल रैली होगी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 11:42 AM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : जगाधरी अनाज मंडी में 29 जून को होने वाली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बीजेपी नेताओं और अधिकारियों के साथ रैली स्थल का दौरा किया। रैली स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिरसा की तरह यह रैली भी ऐतिहासिक होगी। इस रैली में भारी भीड़ आएगी। ऐसा अनुमान है कि 20हजार लोग इस रैली में आएंगे।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में 29 जून को होने वाली रैली के लिए रैली स्थल का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास, पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन रोजी मलिक, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से डीसी आयुष सिन्हा, एसपी मोहित हांडा तथा विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। कंवरपाल ने रैली स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 29 जून को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। इस रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। उन्होंने दावा किया कि यह रैली आज तक की सबसे सफल रैली होगी तथा इसमें 20 हजार लोग पहुंचेंगे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजनाथ सिंह के साथ राज्यसभा सांसद रामप्रकाश जांगड़ा, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेता पहुंचेंगे तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी अनुरोध करेंगे कि वह भी रैली में पधारें। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा करना चुनाव आयोग का काम है, लेकिन मुझे लगता है कि लोकसभा के साथ चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों की घोषणा भी कर सकता है। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है। गठबंधन के विषय में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि गठबंधन का फैसला हाईकमान को करना है। 29 जून को होने वाली रैली चुनावी रैली नहीं बल्कि हिसाब किताब रैली होगी। क्योंकि 9 वर्षों की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ हमने क्या-क्या किया उसका पूरा लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखेंगे।
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कंवर पाल ने कहा कि किसानों के लिए जितना काम हमारी सरकार ने किया है किसी सरकार ने नहीं किया। चाहे वह एमएसपी पर फसलें खरीदने का मामला हो, एक मुश्त 1100 करोड़ रूपया किसानों का माफ करने का मामला हो या फिर सस्ती दरों पर बिजली देने का मामला हो। जब उन्हें बताया गया कि 200 से अधिक किसानों के नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से सूरजमुखी के लिए कट गये हैं, तो उन्होंने कहा कि हम इस पर संज्ञान लेंगे। टूटी सड़कों के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर हलके के विकास के लिए तीस करोड़ की राशि दी है तथा अगले 3 महीने में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले सभी लिंक मार्गों को ठीक कर दिया जाएगा। ऐसे में अब देखना होगा कि स्कूल शिक्षा मंत्री के बड़े दावों के बाद असल में रैली कैसी होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)