जयहिंद का आरोप- जातिवाद पर चुनाव लड़ते हैं सीएम खट्टर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 10:24 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): यमुनानगर में पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सतीश रादौर को आप पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी का कार्यकर्ता बनाया। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे भारत में किसी भी पार्टी ने स्कूल फीस और अस्पताल के चार्ज फ्री में लागू नहीं किए होंगे, लेकिन हरियाणा में भी दिल्ली की तरह हमारी सरकार आते ही स्कूल फीस और अस्पताल के सभी इलाज बिल्कुल नि:शुल्क होंगे।

PunjabKesari

जयहिंद ने बताया कि हरियाणा मुख्यमंत्री अपनी जाति बताने में लगे हुए हैं, ये कह रहे हैं कि मैं पंजाबी हूं, मुझे वोट दो, इस से ज्यादा काम और क्या खराब होगा? ये जातिवाद का जहर फैला कर चुनाव लड़ते हैं और चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है लोगों के बीच जाना, हम तो ये कहते हैं कि सरकारी स्कूल और अस्पताल अच्छे हों।

PunjabKesari

जयहिंद ने कहा कि ग्रुप डी की नौकरी के लिए 20 हजार वैकेंसी पर 20 लाख लोग धक्के खाते हैं और इस तरह का टेस्ट लिया जाता है कि मुख्यमंत्री भी उस टेस्ट में 10 नम्बर भी नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि भर्ती रुक सके और कोई न कोई कोर्ट में जाये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static