जेल सुपरिंटैंडैंट पर उचित इलाज न करवाने का आरोप, HC में याचिका दायर

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2017 - 11:56 AM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): गुरमीत राम रहीम प्रकरण में बीते 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसक घटना में पेट में गोली लगने से घायल हुए पानीपत के श्याम सिंह नामक व्यक्ति ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपने इलाज के लिए याचिका दायर की है। श्याम सिंह ने याचिका में आरोप लगाया है कि उसे अंबाला जेल सुपरिंटैंडैंट द्वारा उचित इलाज मुहैया नहीं करवाया जा रहा। जिसकी वजह से उसके इंफैक्शन फैल रहा है। केस की सुनवाई के दौरान वेकेशन बैंच ने सरकार को 20 अक्तूबर के लिए नोटिस जारी किया है। घटना वाले दिन वह पंचकूला में दंगे वाली जगह मौजूद था। जहां घटनाक्रम के दौरान गोली उसके पेट में लगी और वह घायल हो गया था। 

पुलिस ने उसके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, दंगा करने, हत्या के प्रयास, तोडफ़ोड़, आगजनी, पुलिसकर्मी की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने आदि धाराओं में केस दर्ज किया था। उसे घटना के दौरान हॉस्पिटल ले जाया गया, इलाज के बाद अम्बाला जेल भेज दिया गया था। उसके बाद से अभी तक उसे इलाज नहीं मिल रहा।  इलाज के अभाव में उसने अपनी जान तक जाने का खतरा बताया है। ऐसे में तुरंत इलाज की मांग की गई है। याचिका में उसने हरियाणा सरकार, डायरैक्टर जनरल जेल और अम्बाला जेल सुपरिंटैंडैंट को पार्टी बनाया है। याचिका के मुतबिक याची के संबंधियों ने जेल सुपरिंटैंडैंट से इस बारे में कई बार प्रार्थना की मगर कुछ नहीं बना। वहीं याची के परिजनों व संबंधियों को उससे मिलने तक नहीं दिया गया। याची की तरफ से कहा गया कि वह बुरी हालत में है, जेल में उसे कोई पानी पिलाने वाला तक नहीं है। कानून व सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट आदेशों का हवाला देते हुए कहा गया कि कस्टडी में हर व्यक्ति को उचित इलाज का अधिकार है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static