सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में तैनात जेल वार्डन की मौत, मौक पर ही तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 08:10 AM (IST)

गन्नौर(कपिल): कैलाना मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में जेल वार्डन के पद पर तैनात एक जवान की मौत हो गई। जानकारी अनुसार कैलाना गांव के रहने वाले दिल्ली पुलिस के जेल वार्डन जितेंद्र रविवार देर शाम नदिपुर माजरा गांव से बाइक पर घर लौट रहा था। कैलाना मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static