एक बार फिर गूंजेगी देश में जाट आरक्षण की मांग, संसद के मानसून सत्र से पहले दिल्ली में होगा सम्मेलन

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 09:56 AM (IST)

जींद: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि जब भी संसद के मानसून सत्र की घोषणा होगी, तब दिल्ली में समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा और उसमें जाट आरक्षण आंदोलन की तारीखों की घोषणा की जाएगी। समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद इसके वर्तमान संरक्षण मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि जब भी संसद के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान होगा, तब दिल्ली में समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा और उस सम्मेलन में जाट आरक्षण आंदोलन की तारीखों की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि देश में 2006 से जाट आरक्षण आंदोलन चल रहा है जिसे 2016 में कुछ लोगों ने उसे हिंसक रुप दे दिया था। मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आरक्षण दे दिया था लेकिन उसके बाद इस पर अदालत का स्थगन आदेश जारी हो गया, लेकिन अब एक बार फिर से सरकार पर दबाव बनाकर तथा आरक्षण की मांग उठाई जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static