जाट जागृति सेना के नेता राहुल दादू गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 11:02 AM (IST)

रोहतक: जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए युवाओं की रिहाई की मांग को लेकर 52 दिन तक भूख हड़ताल पर रहने वाले जाट जागृति सेना के संयोजक राहुल दादू को आज रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी करीब 2 साल पहले वायरल हुई एक वीडियो को लेकर की गई है। अरैस्ट करने के बाद पुलिस ने राहुल को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सुनारियां जेल भेज दिया गया। कोर्ट में पेश करने के दौरान राहुल दादू ने चलते-चलते हुई बातचीत में कहा कि सरकार के इशारे पर उन लोगों के साथ ज्यादती की जा रही है लेकिन वे घबराने वाले नहीं हैं। अदालत पर उनको भरोसा और आखिर में जीत सच की ही होगी।

जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान फरवरी 2016 में प्रदेश के तकरीबन जिलों में ङ्क्षहसा व आगजनी हुई थी तथा सैंकड़ों आंदोलनकारियों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर जेलों में बंद किया गया था। उसी समय राज्य के वित्तमंत्री कै.अभिमन्यु के आवास पर की गई आगजनी में भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। युवा जाट नेता राहुल दादू समेत कई अन्य युवक तब जेल में बंद हुए थे। कई महीने बाद राहुल व उसके कुछ अन्य साथी जेल से जमानत पर बाहर आए थे। कुछ समय बाद ही जसिया में यशपाल मलिक की तरफ से जाटों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। उधर, जमानत हासिल होने के बाद राहुल दादू ने यशपाल मलिक के समानान्तर रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर के सामने जाट जागृति


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static