जाट नेता ने आरक्षण आंदोलन के दौरान जमा हुए चंदे का यशपाल से मांगा हिसाब

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 01:39 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी):जाट नेता यशपाल मलिक और राजेश दहिया ग्रुप पहले से ही अलग-अलग हो चुके है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ खुलकर मीडिया में बयानबाजी कर चुके हैं। आज भी राजेश दहिया ग्रुप ने सोनीपत रेस्ट हाउस में प्रैस कॉन्फ्रैंस की और इस साल आंदोलन के दौरान इक्कठे हुए चंदे का हिसाब यशपाल मलिक ग्रुप से मांगा।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नीतियों को स्पष्ट करे कि हमारे युवा कब तक जेलों से रिहा हो जाएंगे और कब हमारा एक दल सी.एम. से मिलेगा और इसका ब्यौरा सरकार से मागेंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static