"नैतिकता बची है तो इस्तीफा देकर घर बैठें..." रणजीत चौटाला के मंत्री पद पर बोले जयप्रकाश
punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 08:57 PM (IST)
हिसार (विनोद सैनी): हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी आज हिसार पहुंचे और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों से मिले। और कार्यकर्ताओ से मिलने के बाद प्रेसवार्ता की। प्रैसवार्ता में मीडिया से बातचीत करते हुए जयप्रकाश जेपी ने कहा कि हिसार में बढ़ते अपराध को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है।
जय प्रकाश ने कहा की नैतिकता के आधार पर रणजीत सिंह चौटाला से इस्तीफा मांगा गया है। जयप्रकाश ने कहा कि रणजीत चौटाला ने इस्तीफा देकर हिसार से चुनाव लड़ा था। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया और अब वो पूर्व विधायक हैं, ऐसे में वो मंत्री पद पर कैसे बने रह सकते हैं। रणजीत चौटाला को तुरंत मंत्री पद छोड़ देना चाहिए जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा में लोक-लाज नाम की चीज नहीं है। जेपी ने कहा कि चुनाव से पहले नैतिकता की दुहाई देने वाले रणजीत को क्या हो गया है। चौटाला परिवार जो मुझे बार-बार गाली देता था, अब जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। अगर रणजीत में अभी भी नैतिकता बची है तो उन्हें इस्तीफा देकर घर बैठ जाना चाहिए। जनता के साथ धोखा मत करो। जयप्रकाश जेपी ने हाईकमान की बैठक में चर्चा की गई बातों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि जो भी चर्चा हुई है, उसे पार्टी के अंदर मंच पर रखा गया है और बाहर ऐसी कोई बात नहीं की जाएगी।
बढ़ते अपराध पर बोले जयप्रकाश
जयप्रकाश ने कहा कि हरियाणा गुंडागर्दी का अड्डा बन चुका है। कांग्रेस की सरकार आते ही इस प्रवृति के लोग 72 घंटे के अंदर या तो प्रदेश छोड़ देंगे या गुंडागर्दी छोड़ देंगे। जेपी ने कहा कि हिसार में दिनदहाड़े ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम पर गोलियां चलाई गईं और हिसार के विभिन्न इलाकों में बदमाशों द्वारा फिरौती के लिए फोन किए जा रहे हैं, जो प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था को उजागर करता है। आए दिन शहर में गुंडागर्दी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर काबू पाने में बेबस नजर आता है। आज प्रदेश में अपराध बेकाबू हो चुका है। प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश के गृह मंत्री की है, सरकार के संरक्षण के बिना यह काम असंभव है और प्रदेश के गृह मंत्री को अपने किए की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
जेपी ने कहा कि जब 2004 में हरियाणा में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनी थी तो अपराधियों का इलाज किया गया था तथा प्रदेश में अमन शांति बहाल की गई थी, लेकिन जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं घट रही है और प्रदेश में सरे आम गुंडों द्वारा गोलियां चलाना आज आम बात हो गई है। पुलिस और प्रशासन केवल मूकदर्शक बनी हुई है। हरियाणा प्रदेश में फिर से अमन चैन की बहाली केवल और केवल कांग्रेस पार्टी के द्वारा ही स्थापित की जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाकर यह करके दिखाएगी।जयप्रकाश जेपी ने हरियाणा सरकार के उस दावे को भी झूठा बताया जिसमें हिसार एयरपोर्ट से जहाज उड़ाने का दावा किया जा रहा है। जयप्रकाश ने कहा कि हरियाणा के मंत्री यहां से आयोध्या, बनारस और चंडीगढ़ तक जहाज उड़ाने का दावा कर रहे हैं मगर हिसार से यह मुमकिन नहीं है। यहां 7000 एकड़ जमीन एकत्रित करके एक बड़े घराने को एयरपोर्ट दे दिया जाएगा। वह अपने हिसाब से एयरपोर्ट का इस्तेमाल करेगा। हिसार के लोगों से एयरपोर्ट के नाम पर झुठ बोला जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)