जीवन जोत ने अपने नाम किया स्वर्ण पदक, गांव में हुआ जोरदार स्वागत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 07:52 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): शहर की बेटी जीवन जोत कौर ने तमिलनाडु में आयोजित नेशनल किक बाक्सिंग टूर्नामेंट में 65 किलोग्राम की श्रेणी में स्वर्ण पदक जाता है। जीवन जोत के सम्मान में एक रोड़ शो का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों और गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों शामिल रहे। इस दौरान जोत का जोरदार स्वागत किया गया।
नेहरू इंडोर स्टेडियम तामिलनाडु में आयोजित फाइनल मुकाबले में जीवन जोत कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल फरीदाबाद ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया। जीवन जोत कौर फरीदाबाद निवासी सरदारनी इंद्रजीत कौर व सरदार परमजीत सिंह की सुपुत्री हैं। खेल के साथ-साथ शिक्षा में भी अव्वल जीवन जौत कौर स्नातक हैं। इससे पहले भी वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। हाल ही में उजेबिकस्तान में हुई प्रतियोगिता में जीवन जोत कौर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस मौके पर बडकल की विधायिका सीमा त्रिखा ने खिलाड़ी जीवन जोत कौर की उपलब्धि पर जोत और उनके परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जब बेटियां आगे बढ़ती हैं और उपलब्धियां हासिल करती हैं तो परिजन ही नहीं पूरा समाज गर्व महसूस करता है। वहीं जीवन जोत कौर ने भी अपनी इस उपलब्धि को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मै इस जीत का श्रेय अपने परिवार को देती हूं। मुझे आगे बढ़ने में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। इस मौके पर जीवन जोत की मां इंद्रजीत कौर ने बेटी की उपलब्धि पर गर्व करते हुए कहा कि उसकी जीत पर पूरा परिवार और समाज बहुत खुश है।