धू-धू कर जली आभूषण की दुकान, छह लाख रुपये का नुकसान

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 07:22 PM (IST)

जींद(जसमेर): जींद में आशरी गेट स्थित सुनारा मार्किट में आभूषण की एक दुकान आग की भेंट चढ़ गई। इससे दुकानदार को करीब 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है। शुक्रवार को सुशील भारद्वाज ज्वैलर्स की दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गई। दुकानदार सुशील भारद्धाज ने बताया की वह अपनी दुकान में काम कर रहे थे कि तभी अचानक तारो में शॉट सर्किट हो गया। इससे दुुकान में रखा सामान सोना, चांदी, केश, एलईडी सहित अन्य आभूषण जल कर राख हो गए। इस घटना में उन्हें करीब 6 लाख रूपये का नुकसान हुआ है 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static