Faridabad में ज्वेलर से हथियार के बल पर लूट, बाइक सवार बदमाशों ने जेवरात और पैसों का छीना बैग
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 12:58 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : बल्लभगढ़ के गांव सीकरी में बुधवार शाम एक ज्वेलर से हथियार के बल पर लाखों की लूट की घटना सामने आई है। यूपी के कोसीकला निवासी ज्वेलर महेश सोनी से तीन बाइक सवार बदमाशों ने उस वक्त लूटपाट की, जब वह दुकान बंद कर अपनी आल्टो कार में बैठकर घर लौट रहे थे। बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देते हुए एक लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग छीन लिया।
महेश सोनी पिछले 30 वर्षों से सीकरी के बाजार में अपनी ज्वेलरी की दुकान चला रहे हैं। बुधवार शाम करीब 7 बजे वह अपने ड्राइवर राकेश सोनी के साथ दुकान बंद कर 70 मीटर दूर खड़ी कार की ओर रवाना हुए। जैसे ही वे कार में बैठे और ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट की, उसी वक्त अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। बाइक चला रहे एक युवक के साथ दो पीछे बैठे बदमाशों में से दो तुरंत नीचे उतरे। इनमें से एक ने देसी कट्टे के बट से कार का शीशा तोड़ दिया और महेश सोनी से हथियार के बल पर बैग लूट लिया।
इस हमले में महेश सोनी को हल्की चोट भी आई। लूट के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सीकरी पुलिस चौकी और थाना सेक्टर-58 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, जिसमें दो संदिग्ध युवकों को रैकी करते हुए देखा गया है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रहीः SHO
इस मामले को लेकर थाना सेक्टर-58 के SHO विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)