बहादुरगढ़ के चाकू की नोक पर ज्वेलरी शोरूम में लूट, थाने से 100 मीटर दूरी पर हुई वारदात

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 05:20 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में एक ज्वेलरी शोरूम पर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें एक बदमाश चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहा है। आरोपी ने बखूबी ढंग से इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने उसका पीछा कर लूट का सामान तो उसे छीन लिया, मगर लुटेरा मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। लूट की वारदात बहादुरगढ़ शहर के बीच से होकर गुजर रहे दिल्ली रोहतक रोड पर हुई है। जहां से सिटी पुलिस थाना महज 100 मीटर की दूरी पर है।

आभूषण खरीदने के बहाने से शोरूम में आया था युवक

जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के दिल्ली रोहतक रोड पर झज्जर मोड़ के पास सूरजभान रामनिवास ज्वेलर्स की दुकान है। यहां दोपहर के समय एक युवक सोने के आभूषण खरीदने के बहाने से शोरूम के अंदर दाखिल हुआ। उसने एक सोने की अंगूठी खरीदने की बात कही और दुकानदार को पैसे देने के लिए बैग के अंदर हाथ डाला लेकिन उसने रुपये या फिर एटीएम कार्ड की बजाय बड़ा सा चाकू निकाल लिया। सबसे पहले उसने ज्वेलरी शोरूम के मालिक के पास बैठे कारीगर पर हमला करने का प्रयास किया और बाद में चाकू दिखाकर ज्वेलरी शोरूम के मालिक रामनिवास को भी डराया धमकाया। इतना ही नहीं उसने जान से मारने की धमकी देकर दुकान में रखे सारे सोने के आभूषण ले लिए और अपने बैग में डालकर भाग निकला।

सिटी पुलिस थाने के 100 मीटर की दूरी हुई वारदात

आरोपी हमलावर के ज्वेलरी शोरूम से बाहर निकालते ही कारीगर ने शोर मचा दिया। जिसके बाद आसपास के दुकानदार इकट्ठा हुए और शहर के बराही रोड पर दुकानदारों ने लुटेरे का पीछा किया। दुकानदारों ने उससे लूट का सामान तो छीन लिया मगर वह लुटेरा चाकू दिखाकर भागने में कामयाब हो गया। लूट की वारदात बहादुरगढ़ सिटी पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। हरियाणा स्वर्णकार संघ के उप प्रधान बजरंग ने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और शहर में पुलिस की गस्त बढ़ाने की मांग की है। ताकि इस तरह की वारदात होने से रोकी जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static