बेरी के 13 वार्डों की चौधर का फैसला होगा आज, मतदान केंद्रों पर पुलिस बल मौजूद

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 09:54 AM (IST)

झज्जर(प्रवीन धनखड़): शहर के 13 वार्डों का चुनाव आज होना है। जिसके चलते बेरी नगरपालिका के वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान शांतुपूर्ण तरीके से सुबह से शुरू हो गया है। भारी संख्या में बेरी शहर के लोग मतदान के करने पहुंच रहे हैं। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा और इसके तुरंत बाद वोटों की गिनती भी की जाएगी। जिसके बाद विजेता उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि बेरी शहर के करीब 11 हजार मतदाता 13 वार्ड पार्षदों का चुनाव करेंगे। चुनावी मैदान में 13 वार्डों के लिए 45 उम्मीदवार उतरे हैं। जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो रहा है। मतदान करने आए लोगों का कहना है कि वह साफ छवि के उम्मीदवार को अपना वोट दे रहे हैं, जो उनके वार्ड में बेहतर काम करवा सके और सामाजिक भाईचारा कायम रख सके। 
PunjabKesari
वहीं बेरी के एसडीएम अश्विनी शर्मा का कहना है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हजारों की संख्या में पुलिस जवानों की ड्यूटी सभी मतदान केंद्रों पर लगाई गई है। फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static