झज्जर : व्यक्ति की गला रेतकर की हत्या, रोड पर पड़ा मिला शव
punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 08:55 AM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
थाना प्रभारी रामकरण ने बताया हमें सूचना मिली थी कनीना रोड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिस पर वह मौके पर पहुंचे और मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया। वहां जाकर पता चला कि पवन जो की बहू गांव का निवासी है उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मृतक पवन के परिवार वालों ने अभी तक किसी के ऊपर शक जाहिर नहीं किया है। मृतक पवन 45 वर्षीय है। उसके दो बच्चे हैं। मृतक प्लांट में काम करता है। पुलिस छानबीन कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)