एसपी और थाना प्रबंधक सहित तीन की गिरफ्तारी का मामला - झिरका बार सहित प्रदेश भर के वकीलों ने की हड़ताल समाप्त

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 06:30 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): श्री मुक्तसर साहिब में वकील व उनके साथी से पुलिस हिरासत में मारपीट व दुर्व्यवहार के मामले में पंजाब सरकार ने कड़ी कार्यवाही करते हुए एसपी रमनदीप भुल्लर, थाना प्रबंधक, सीआईए इंचार्ज रमन कुमार और सीनियर कांस्टेबल हरबंस को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीआईजी फरीदकोट रेंज अजय मलूजा व श्री मुक्तसर के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल को ट्रांसफर करने के आदेश दिए गए हैं। एडीजीपी इंटेलीजेंस जसकरण ने इसकी पुष्टि की है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

इससे पहले सीआईए इंचार्ज और सीनियर कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था। थाने में वकील को टॉर्चर करने के विरोध में वकीलों की हड़ताल के बीच सरकार ने बुधवार को मामले की जांच के लिए लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू की अगुवाई में चार सदस्य विशेष जांच दल गठित कर दिया है। एडीजीपी जसकरण की निगरानी में एसआईटी की टीम काम करेगी।

 

झिरका बार के प्रधान एडवोकेट मुसर्रत अली खान ने बताया कि पिछले तीन दिन से हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के सभी वकील अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए थे जो सरकार ने हमारी मांगों को मान लिया है और इसलिए बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के आदेशानुसार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी बारों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है और बार प्रधान ने अपनी मांगों को मानने के लिए पंजाब सरकार का शुक्रिया अदा किया। बार प्रधान एडवोकेट मुशर्रत अली ख़ान ने कहा कि आए दिन देशभर में वकीलों के ऊपर हमले हो रहे हैं जिनको देखते हुए सरकार को एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static