जींद में तेज रफ्तार बनी काल, स्कूटी सवार को कार ने मारी टक्कर, बेटी की मौत, मां घायल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 03:05 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः जींद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवती की मौत हो गई और उसकी मां घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, कंडेला गांव की 21 वर्षीय जयलता सिंचाई विभाग में अप्रेंटिस के तौर पर कंप्यूटर ऑपरेटर लगी हुई थी। आज यानी मंगलवार की सुबह वह अपनी मां के साथ स्कूटी पर सवार होकर जींद के लिए जा रही थी। गांव से निकलते ही पीछे से कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों स्कूटी सवार गंभीर घायल हो गई। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जयलता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतका की मां  का इलाज किया जा रहा है। 

मृतका की मां कविता ने आरोप लगाया कि  गाड़ी ओवर स्पीड थी, जिसने टक्कर मारी। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static