नाबालिग गैंगरेप मामले में मिली कामयाबी, आरोपी को 4 साल के बाद किया अरेस्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 06:19 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को 4 साल के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पीओ स्टाफ ने आरोपी को पकड़ कर महिला थाना के हवाले किया। बता दें इस मामले में पहले 2 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी भरत उर्फ बहादुर को 22 दिसंबर 2021 को भगोड़ा घोषित किया गया था।

फरवरी 2016 का मामला

पीओ स्टाफ इंचार्ज जगदीश सिंह ने बताया कि महिला थाना में फरवरी 2016 में एक पीड़िता ने शिकायत दी थी कि उसके साथ भरत उर्फ बहादुर, भगत सिंह, मनोज उर्फ मन्नु, शमशेर वासी बरसाना जिला जींद ने उसके साथ गैंगरेप किया है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपी भगत सिंह, मनोज उर्फ मन्नु को गिरफ्तार करके जिला जेल भेज दिया था। शमशेर वासी बरसाना जिला जीन्द को सबूतों के अभाव में फारिग कर दिया गया था। 

4 साल बाद आरोपी को किया अरेस्ट

आरोपी भरत उर्फ बहादुर उसी दिन से फरार चल रहा था। आरोपी को दिनांक 22 दिसंबर 2021 को पुलिस ने अदालत के आदेश से भगोड़ा घोषित कर दिया था, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश जारी थी। अब 4 साल बाद पुलिस के पीओ स्टाफ को सफलता हासिल हुई है, जिन्होंने आरोपी भरत उर्फ बहादुर को काबू करके महिला थाना की टीम के हवाले कर दिया है। इस पर महिला थाना की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static