Jind Crime: प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने उठाया ऐसा कदम, अब छोड़ने पड़ी दुनिया
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:17 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): जींद में प्रेम प्रसंग के चलते 28 साल की महिला ने सुसाइड कर लिया है। महिला का पड़ोस में ही रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले को लेकर गांव के ग्रामीण ने बताया की कल शाम की घटना है महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके बाद महिला को जींद के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर पुलिस के सामने महिला ने अपने बयान दर्ज करवाया है। वहीं, महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक महिला के परिवार मे 2 बच्चे है और UP की रहने वाली है। परिवार ने पड़ोस के युवक पर मामला दर्ज करवाया दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला के जहरीला पदार्थ निगलने की सूचना मिली है, जिसके बाद पुलिस निजी अस्पताल मे पहुंची और महिला के मरने से पहले उसके बयान दर्ज किए गए है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)