Jind News: उचाना में बिजली निगम की छापेमारी, अवैध बिजली सप्लाई का खुलासा
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 08:05 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : उचाना उपमंडल कार्यालय परिसर में जेई दर्शन की अगुवाई में हरियाणा बिजली निगम की टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान कई खोखों में अवैध रूप से बिजली सप्लाई का खुलासा हुआ। यहां पर 4 कनेक्शन धारक ऐसे थे जो अपने कनेक्शन से अन्य खोखों को बिजली सप्लाई कर रहे थे। इस छापेमारी की सूचना मिलते ही कुछ खोखा संचालक अपने खोखे बंद करके मौके से फरार हो गए। इस मौके पर बिजली निगम की टीम ने सभी खोखों की जांच की और अवैध बिजली सप्लाई के मामलों में एल.एल.-1 (LL-1) फॉर्म भरा गया।
जांच में पाया गया कि कुछ कनेक्शन धारक घरेलू बिजली कनेक्शन का उपयोग कर रहे थे, जबकि उन्हें गैर-घरेलू (NDS) कनेक्शन लेना चाहिए था। इस आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी। बिजली निगम के एसडीओ जोजो तनेजा ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर यह छापेमारी की गई। जांच में सामने आया कि एक कनेक्शन से कई खोखों में अवैध रूप से बिजली सप्लाई की जा रही थी, जो नियमों के खिलाफ है। कुछ एक खोखे को, तो कुछ इससे अधिक खोखों को बिजली दे रहे थे।
सभी उल्लंघन करने वालों को एलएल-1 फॉर्म में दर्ज किया गया है। कोई डायरैक्ट तार (बिजली चोरी) का मामला नहीं मिला। एसडीओ ने स्पष्ट किया कि अभी जुर्माना नहीं लगाया गया है लेकिन बिजली निगम के नियमों के अनुसार जल्द ही जुर्माना लगाया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)