जाट सम्मेलन में पास हुआ 6 सूत्रीय मांग पत्र , सरकार को 20 नवंबर तक का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 03:51 PM (IST)

जींद(विजेंदर कुमार): आरक्षण की मांग को लेकर जींद जाट धर्मशाला में जाट समुदाय का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हुआ। इसमें अलग-अलग जगहों से जाट समुदाय को लोग इकट्ठे हुए। सम्मेलन में 6 सूत्रीय मांग पत्र का प्रस्ताव पारित किया गया। जाटों को प्रदेश में BC-B और केंद्र में OBC के अंदर शामिल करने अौर आंदोलन के दौरान समाज के लोगों पर बनाएं गए मुकद्दमों को रद्द करने, जेलों में बंद युवाओं को रिहा करने और मृत्तकों के आश्रितों को नौकरी और मुआवजा देने की मांग रखी गई। जाट समुदाय के लोगों ने जाट आरक्षण को लेकर सरकार को 20 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो 20 नवंबर के बाद जिला स्तरीय धरने और प्रदर्शन शुरू होंगे।   

यशपाल मलिक पर भी लगाया बड़ा आरोप 
जाट समुदाय के लोगों ने यशपाल मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मलिक ने सरकार के साथ मिलकर सिर्फ खुद के ऊपर लगा मुकद्दमा खारिज करवाकर जाट समुदाय केासथ विश्वासघात किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static