Jind: लापता किशोर घर लौटा, स्कूल से आते समय अचानक हुआ था गायब

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 08:07 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले से 29 सितंबर को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुआ 17 वर्षीय पुलकित सिंगला अब सकुशल घर लौट आया है। लापता होने के 5 दिन बाद उसे हांसी से परिवार ने वापस मिला। पुलकित के परिजनों ने एक संदिग्ध व्यक्ति पर चोरी के झूठे आरोप में फंसाने और मानसिक दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, पुलकित स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था, तभी वह अचानक गायब हो गया। परिजनों ने हर संभव प्रयास किया और पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बीती रात हांसी से एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपका बच्चा हमारे पास सुरक्षित है। इसके बाद वीडियो कॉल पर पुलकित को देखकर परिवार तुरंत हांसी पहुंचा और उसे सुरक्षित घर ले आया।

फोन आने पर परिजनों को मिली राहत

पुलकित के पिता ने कहा हमने बेटे को हर जगह ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। जब फोन आया तो हमें राहत मिली। अब हम चाहते हैं कि जिसने हमारे बेटे पर झूठा आरोप लगाया और दबाव बनाया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

पुलिस की अपील

पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। परिवार की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static