Jind News: 14 अप्रैल को पीएम मोदी का हिसार दौरा, जींद से कार्यक्रम में जाएंगी 110 बसें

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 03:04 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): 14 अप्रैल को पीएम मोदी हिसार के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए जींद रोडवेज की 110 बसें रवाना होंगी। ये बसें आज शाम को ही गांवों के लिए रवाना हो जाएंगी। 

डीआई राजबीर शर्मा ने बताया कि जींद रोडवेज में रोजाना करीब 30,000 यात्री यात्रा करते हैं और 110 बसों के रैली में जाने से रोडवेज को 10 से 12 लाख रुपये का राजस्व नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि, सरकार रैली के लिए ली गई बसों का खर्च प्रति सवारी के हिसाब से रोडवेज को देती है। आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि कल यानी 14 अप्रैल को रोडवेज बसों की कमी के कारण यात्रा से बचें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static