Jind News: बदलते मौसम दौरान Body में आ रहे इन लक्ष्णों को न करें Ignore, इस बीमारी ने पसारे पैर

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 07:03 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : मौसम में हो रहे बदलाव के साथ नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जुकाम, खांसी, बुखार, उल्टी सहित अन्य बीमारियों के मरीज अस्पताल में आ रहे है।



लगभग हर रोज 300 के आस-पास ओपीडी हो रही है। मेडिकल ऑफिसर डॉ. योगेश कुमार ने डेंगू के लक्ष्णों के बारे में बताते हुए कहा कि आजकल बुखार, खाने में परेशानी, उल्टी सहित अन्य बीमारी के मरीज अस्पताल में आ रहे है। अस्पताल में भी काफी ऐसे मरीज दाखिल है जिनकी प्लेटलेस 40  हजार से 70 हजार है। उन्होंने बताया कि डेंगू की अलग-अलग स्टेज होती है। मरीज को बुखार हो रहा है, शरीर में दर्द है, खाने में दिक्कत है तो वो नागरिक अस्पताल आकर अपना टेस्ट करवाए।

 
घर के आस-पास पानी जमा न होने दे, घर में अगर कूलर है तो उसमें जो पानी है उसको निकाले। डेंगू का समय एक से दो महीने होता है इन महीनों में अधिक केस आते है। मौसम चेंज हो रहा है जिस मरीज को दमा है वो जरूर ध्यान रखे। ठंडी चीजों का परहेज करने के साथ हो सकें तो पानी भी गर्म पीएं। बच्चों, बड़ों में एलर्जी बढ़ गई है। छीकें आना, सांस फूलना इसलिए गर्म चीजों का सेवन करें और ठंडी चीजों से बचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static