जींद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 किलो 18 ग्राम अफीम के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 03:43 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): जिले के पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 1 किलो 18 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र देवराज वासी कालवन थाना गढ़ी जिला जींद के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
बता दें कि धमतान साहिब पुलिस चौकी की एक टीम एएसआई रविंदर सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए नजदीक सरकारी स्कूल, टोहाना रोड गांव कालवन मौजूद थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि पवन कुमार पुत्र देवराज वासी कालवन अफीम बेचने का धंधा करता है। अभी वह माता गेट कालवन के पास आएगा। इस दौरान जैसे ही आरोपी आए तो टीम ने उन्हें पकड़ लिया और तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 1 किलो 18 ग्राम अफीम बरामद हुई। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)