नूंह में पुलिस मुठभेड़ में 3 गौ-तस्कर घायल, 1 पुलिसकर्मी को छुरी मारी

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:18 PM (IST)

नूंह (एके बघेल): नूंह जिले के तावडू में अपराध शाखा की टीम और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ पचगांव पहाड़ी में हुई। इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 3 तस्कर घायल हो गए। घायलों का इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं एक पुलिस कर्मी के सिर पर छुरी लगने से वह घायल हो गया।

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

सीआईए प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अपराध शाखा की टीम को गौ तस्करों की सूचना मिली थी, जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर पचगांव के पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी की। वहां ताहिर, राहिल, शहजाद और 3-4 अज्ञात व्यक्ति गोकशी करते पाए गए।

पुलिस को देखते ही आरोपियों ने अवैध हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें ताहिर, राहिल और शहजाद के पैर में गोली लगी। फरार होने की कोशिश में एक आरोपी ने सिपाही अजय के माथे पर छुरी फेंक कर हमला किया, जिससे वह घायल हो गए।

गौ-तस्करों से बरामद किए ये सामान

 पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड़ नूंह में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस को गौ-तस्करों के कब्जा से 2 अवैध देसी कट्टा, 3 कारतूस, 7 खाली कारतूस, 3 चाकू, 2 कुल्हाड़ी, 1 मृत और 2 जिंदा गाय, 2 बाइक, 2 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया गया। गौ तस्करों के खिलाफ थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static