जींद के युवाओं ने पीएम को लिखी भावनात्मक चिट्ठी, पेश की ये मिसाल
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:55 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले के उचाना क्षेत्र के थुआ गांव के युवाओं ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक भावनात्मक अपील की है। युवाओं ने पत्र में कहा है कि वर्तमान में देश में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं, ऐसे में देश का युवा अपनी मातृभूमि के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने निस्वार्थ भाव से भारतीय सेना के साथ मिलकर देश की सेवा करने और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की इच्छा जताई है।
पत्र में युवाओं ने लिखा कि हम देश के लिए बिना किसी वेतन के सेना में शामिल होने को तैयार हैं। हमारा उद्देश्य केवल देश की रक्षा करना और शांति स्थापित करना है। गांव के युवाओं का यह कदम सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जहां लोग उनके जज्बे की सराहना कर रहे हैं।
पेश की देशभक्ति की मिसाल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि थुआ गांव के युवाओं का यह कदम देशभक्ति की मिसाल है। एक युवा ने कहा कि हमारे लिए देश सर्वोपरि है। अगर जरूरत पड़ी तो हम हर मोर्चे पर डटकर सामना करेंगे। युवाओं की यह पहल ऐसे समय में सामने आई है, जब दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)