दुष्यंत चौटाला का जींद दौरा: किसानों और ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया टेंट, बोले- नहीं घुसने देंगे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 02:03 PM (IST)

जींद(अनिल): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज 3 बजे जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जिला स्तर की बैठक के लिए जींद आ रहें हैं। तीन कृषि कानूनों को चाहे मोदी सरकार ने रद्द कर दिया है, लेकिन अन्य मांगों के लिए किसान लगातार धरना दे रहे हैं। इस बीच दुष्यंत के जींद पहुंचने पर किसानों ने विरोध का ऐलान किया है। किसानों के ऐलान के बाद अब पुलिस अलर्ट हो गई है। वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कंटीली तारे बिछा दी है। डीएसपी स्तर के कई अधिकारी, रैपिड एक्शन फ़ोर्स, सदर और सिटी एसएचओ भी मौके पर तैनात है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि उचाना के दरौली खेड़ा गांव में दुष्यंत चौटाला ने आना है। गांव के बाहर किसानों ने टेंट लगा लिया है। किसानों का कहना है कि दुष्यंत चौटाला को गांव में घुसने नहीं देंगे। इसके साथ ही जींद पार्टी कार्यलय के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।  किसानो का कहना है कि जब तक किसानो के सभी मुद्दे हल नहीं होते बीजेपी-जेजेपी नेताओं का बहिष्कार जारी रहेगा। 

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static