Haryana: जींद के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, 45 लाख खर्च डंकी रूट से गया था विदेश
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 08:46 AM (IST)

डेस्कः हरियाणा के जींद जिले के गांव बराह कलां के 26 वर्षीय युवक कपिल की अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कपिल ढाई साल पहले डंकी रूट के जरिए करीब 45 लाख रुपये खर्च कर अमेरिका पहुंचा था। वह वहां एक स्टोर पर काम करता था। कपिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता खेती-बाड़ी करते हैं और परिवार के पास करीब दो एकड़ जमीन है।
परिजनों के अनुसार, कपिल जिस स्थान पर काम करता था, वहां एक दिन एक काले रंग का मूल अमेरिकी युवक आया और खुले में पेशाब करने लगा। कपिल ने उसे ऐसा करने से मना किया, जिस पर विवाद इतना बढ़ गया कि उस युवक ने कपिल पर कई गोलियां चला दीं। गोली लगने से कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कपिल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कपिल के चाचा रमेश ने बताया कि रविवार को परिवार को कपिल की हत्या की सूचना मिली। खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रमेश ने बताया कि उन्होंने तुरंत अमेरिकी पुलिस से संपर्क किया, जहां से उन्हें घटना की पूरी जानकारी मिली।
अब परिवार के सामने सबसे बड़ी चिंता कपिल के शव को भारत लाने की है। बताया जा रहा है कि शव को अमेरिका से भारत लाने में कम से कम 15 दिन का समय लग सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)