हरियाणा की लोकसभा सीटों पर JJP ने नियुक्त किए प्रभारी व सह प्रभारी, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2024 - 08:50 PM (IST)

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव को लेकर जन नायक जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की चर्चाओं की बीच हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किया है। 

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को गति देते हुए जेजेपी ने 26 वरिष्ट नेताओं को चुनावी तैयारियों की कमान सौंपी है। पार्टी महाचिसव ने सिरसा लोकसभा का प्रभारी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह को बनाया है। इसके अलावा हिसार में बरिष्ठ जेजेपी नेता केसी बांगड़ और भिवानी महेंद्रगढ़ का राज्यमंत्री अनूप धानक को प्रभारी घोषित किया है। इसके अलावा सभी 10 लोकसभा सीटों पर 26 नेताओं को प्रभारी व सह प्रभारी बनाया है। 

ऐसे में भाजपा के सभी 10 सीटों पर कमल खिलाने के दावे के बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि जेजेपी लोकसभा चुनाव में एनडीए से अलग राह चुन सकती है। हलांकि जेजेपी नेता तो अक्सर कहते हैं कि हम गठबंधन में हैं और उम्मीद है गठबंंधन लोकसभा चुनाव में भी कायम रहेगा। वहीं इससे अलग भाजपा नेताओं का कहना है कि जेजेपी के साथ गठबंधन पार्टी का नहीं बल्कि सरकार चलाने के हुआ है। 

देखें पूरी लिस्ट-

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static