जेजेपी-ASP गठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिली टिकट
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 12:30 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। तीसरी लिस्ट ने जहां जेजेपी ने 15 उम्मीदवार उतारें हैं तो वहीं आजाद समाज पार्टी के 3 प्रत्याशियों की घोषणा हुई है।
बता दें कि हथीन से रविंद्र सहरावत को उम्मीदवार बनाया गया है। रविंद्र एक दिन पहले ही भाजपा छोड़कर JJP में शामिल हुए थे। वह हथीन से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। वहीं JJP ने रानियां से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। यहां पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला को समर्थन दिया है। राज्य में 5 अक्टूबर को सिंगल फेज में वोटिंग होनी है। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)