हरियाणा पंजाब जल विवाद: राज्यपाल से मिला जेजेपी प्रतिनिधिमंडल, अजय चौटाला समेत कई नेता रहे मौजूद

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:57 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा पंजाब के बीच चल रहे जल विवाद को लेकर जेजेपी का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिला और उन्हें दो विषय पर राज्यपाल से बात की है और ज्ञापन सौंप मामले को हल करने की मांग की। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत प्रतिनिधिमंडल में शामिल।

पानी को लेकर असंवैधानिक निर्णय कर रहा पंजाब सरकारः अजय चौटाला

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद जेजेपी प्रमुख अजय चौटाला ने कहा कि पंजाब सरकार लगातार पानी को लेकर असंवैधानिक निर्णय कर रहा है। पिछले 2 साल से SYL को लेकर के केंद्र सरकार ने कोई मीटिंग नहीं की। केंद्र और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है, हमने तो सर्वदलीय बैठक में इनको अधिकार दिए थे कि इस मसले को सुलझाए। लेकिन अबतक कोई फैसला नहीं किया।

पंजाब सीएम के पानी न देने पर दिए बयान ये बोले चौटाला

पंजाब सीएम के पानी न देने पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि BBMB ने निर्णय करना है, प्रदेश में खेती तो बहुत दूर की बात है, पेयजल का भी अभाव है। हमने तो राज्य सरकार को अधिकार दे दिए थे कि वह केंद्र सरकार से बात करें। लेकिन कुछ नहीं किया। हमने तो ओपी चौटाला की फोटो लगा ली, अब जो करना है इनेलो करे। उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल को बताया है कि पीने का पानी और सिंचाई के लिए पानी नहीं रहा है। 

दो विषय पर राज्यपाल से बात कीः पूर्व डिप्टी सीएम

साथ में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि दो विषय पर राज्यपाल से बात की है। पंजाब आज भी 9 प्रतिशत एक्स्ट्रा पानी ले रहा है, हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं मिला रहा है। यह पूरे तरीके से हरियाणा सरकार का फेल्यर है। जो 2023 के अंदर SYL को जजमेंट आई थी उस आधार पर राज्यपाल हरियाणा सरकार को कहे कि वह कोर्ट में जाए।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कल से नया वाटर डिवीजन हो जाएगा, क्या फैसला होता है यह तो आने वाला समय बताएगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को पैरामिलिट्री लगाकर हरियाणा को उसके हक का पानी दिलवाना चाहिए था। आज 7 जिले पानी को तरस रहे है, 200 के लगभग वाटर बॉक्स ऐसे है जहां पर एक बूंद पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरफ से BBMB का जो सदस्य लगता है 2020 से लेकर आजतक हम नहीं लगा पाए। यह बहुत बड़ा फेल्यर है। जो भी देशद्रोह का काम करता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static