8 अक्टूबर को जयपुर में होगी जेजेपी कार्यकारिणी की बैठक, लिए जा सकते हैं अहम फैसले

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 03:01 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी): राजस्थान में एक राजनीतिक विकल्प के रूप उभर रही जेजेपी ने एक अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक 8 अक्टूबर को जयपुर में होगी। यह बैठक राजस्थान जेजेपी कार्यकारिणी की है, जिसमें प्रदेश की कार्यकारिणी से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में राजस्थान विधानसभी चुनाव को लेकर चर्चा होगी जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

बीते दिनों पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की जयंती पर सीकर आयोजित रैली की आपार सफलता के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं व पार्टी हाईकमान में काफी उत्साह है। इसी के चलते अब जेजेपी नेता व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रोड शो करने वाले हैं। यह रोड शो 13 अक्टूबर को होगा। जिन स्थानों रोड शो होकर गुजरेगा उनमें नोहर, सूरतगढ़, दाता रामगढ़, जयपुर ग्रामीण, नवलगढ़, फतेहपुर, कोटपुतली, भरतपुर आदी शामिल हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static