सुरजेवाला के विवादित बयान पर जेजेपी ने जाहिर की नाराजगी, बलवान सिहाग ने कहा अब कोर्ट में होगी मुलाकात
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 06:10 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : कैथल में आयोजित जन आक्रोश प्रदर्शन में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा व जजपा को वोट देने वाले को राक्षस कहा गया था। सुरजेवाला के इस बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले को लेकर जेजेपी अब रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ आपराधिक और मानहानि का केस करने की तैयारी कर रही है। जेजेपी के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष बलवान सुहाग ने तो सुरजेवाला को अगली मुलाकात कोर्ट में होने की चेतावनी तक दे दी है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को हरियाणा के कैथल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान बीजेपी और जेजेपी के मतदाताओं और समर्थकों को राक्षस कहने पर राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया है। जेजेपी के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष बलवान सुहाग ने आज रोहतक स्थित जेजेपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि जेजेपी रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मानहानि और आपराधिक केस करेगी। रणदीप सुरजेवाला को ललकारते हुए कहा है कि अब जेजेपी की अगली मुलाकात उनसे अदालत में ही होगी। इस दौरान बलवान सुहाग ने कहा कि जेजेपी पार्टी रणदीप सुरजेवाला के बयान की कड़ी निंदा करती है। रणदीप सुरजेवाला को बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। भाषण में कहे गए शब्द उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाते हैं।
बलवान सुहाग ने कहा कि मतदाता राजनीतिक पार्टियों के लिए भगवान के समान हैं। सत्ता आती-जाती रहती हैं। पार्टियों के वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जिन मतदाताओं के द्वारा वे सत्ता तक पहुंचते हैं उन्हें राक्षस कहना निंदनीय है। रणदीप सुरजेवाला बौखला गए हैं क्योंकि वह लगातार कई चुनाव हार चुके हैं। यहां तक की हरियाणा को छोड़कर राज्यसभा के लिए उन्हें राजस्थान जाना पड़ा है। जेजेपी पार्टी ने उनके शब्दों को गंभीरता से लिया है। अब पार्टी उनके खिलाफ अदालत में मानहानि और अपराधिक केस करेगी। रणदीप सुरजेवाला को पता होना चाहिए कि गलत बोलने पर उनके नेता राहुल गांधी को सजा हो सकती है तो वह भी उसके लिए तैयार रहें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)