जननायक जनता पार्टी की अंबाला जिला कार्यकारिणी घोषित
punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 03:48 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): आज जननायक जनता पार्टी के अंबाला प्रभारी कुलदीप मुल्तानी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान जजपा जिला प्रधान ने अंबाला जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें जिला उपाध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव, महासचिव, सचिव, जिला प्रवक्ता व अन्य पदों पर बनाए गए कार्यकर्ताओं के नामों की घोषणा की गई।
प्रभारी कुलदीप मुल्तानी ने जजपा के चल रहे सक्रिय सदस्यता अभियान व 25 सितंबर को देवी लाल जयंती मनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा अंबाला से 2 दर्जन लोगों ने जजपा पार्टी को जॉइन किया। जिनको पार्टी नेताओं द्वारा पटका पहना पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी कुलदीप मुल्तानी ने बताया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)