जेजेपी के चुनाव चिह्न चप्पल पर ओछा बयान मुख्यमंत्री की बौखलाहट: निशान सिंह

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 05:10 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि जब ये वोट मांगने आये तो इनका निशान इनके गले में डाल देना। इस बयान पर पलटवार करते हुए जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव निशान देना चुनाव आयोग का काम है, मुख्यमंत्री तो इस बात से सरेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। इस बात से मुख्यमंत्री की बौखलाहट साफ दिख रही है, वो जेजेपी के बढ़ते जनाधार से घबरा रहे हैं। तभी ऐसे अनाप शनाप बयान दे रहे है। प्रदेश के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसे बयान शोभा नहीं देते।

उन्होंने कहा कि चप्पल आम आदमी से लेकर हर वर्ग का साथ देती है। जननायक जनता पार्टी इसी चुनाव निशान से प्रदेश में लोकसभा कि सीटें जीतेगी, क्योंकि आज के समय मे लोगों के मन से भाजपा उतर गई है और युवा सांसद दुष्यंत चौटाला की छवि लोगों के दिल में बस गई है। भाजपा के मंत्री हर जगह आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं। इनके मंत्री सेना के नाम पर वोट मांगते हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता इनके जुमलों में फंसने वाली नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static