बागी विधायकों पर JJP का एक्शन, विधानसभा अध्यक्ष से की अयोग्य घोषित करने की मांग

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 04:46 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : जननायक जनता पार्टी की तरफ से अपने दो विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। दरअसल जेजेपी ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से अपील की है, जिसमें पार्टी के 2 विधायकों रामनिवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग को कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए दलबदल कानून के तहत अयोग्य घोषित करने की मांग की है।

PunjabKesari

जोगीराम सिहाग और सुरजाखेड़ा ने BJP के लिए मांगे थे वोट

बता दें कि सुरजाखेड़ा और सिहाग दोनों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार किया है और मौजूदा लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे हैं। जेजेपी के सभी 10 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने के बावजूद सुरजाखेड़ा ने बीजेपी के लिए नरवाना में जबकि सिहाग ने हिसार में प्रचार किया। 

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static