21 अक्टूबर से जेजेपी चलाएगी ''दुष्यंत दोस्ती संकल्प'' कार्यक्रम, प्रदेश के युवा डिप्टी सीएम से करेंगे सीधा संवाद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 07:37 PM (IST)

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी 21 अक्टूबर से प्रदेश भर में दुष्यंत दोस्ती संकल्प कार्यक्रम चलाएगी। जिसके तहत प्रदेश भर के युवाओं और छात्रों से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का सीधा संवाद करवाया जाएगा। जेजेपी प्रधान महासचिव एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने प्रदेश सरकार से वादे के मुताबिक छात्र हित में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव बहाली की भी मांग की है।

उन्होंने कहा कि चुनाव करवाने की मांग को लेकर वे और इनसो पदाधिकारी प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में दौरा करेंगे। दिग्विजय ने कहा कि इनसो उच्च शिक्षण संस्थानों के माध्यम से ज्ञापन देकर सरकार से चुनाव करवाने की मांग करेगी। इतना ही नहीं छह अक्टूबर से बड़ी संख्या में विद्यार्थी महामहिम राज्यपाल को पोस्टकार्ड भेजेगी ताकि प्रदेश में जल्द छात्र संघ चुनाव बहाल हो सके। यह जानकारी दिग्विजय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सभी सांसदों और विधायकों को भी छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जेजेपी विधायक छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आएंगे। दिग्विजय ने उम्मीद जताई कि सभी 90 विधायक छात्र हित में इस बिल का समर्थन करेंगे और इससे पता चलेगा कि कौन छात्र हित में खड़ा है। उन्होंने कहा कि जेजेपी व इनसो छात्र संघ चुनाव बहाली का मुद्दा निरंतर जोर-शोर से उठाते आ रही है क्योंकि राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए छात्र संघ चुनावों का होना बेहद जरूरी है। दिग्विजय ने कहा कि इससे आम परिवार के विद्यार्थी राजनीति में आकर देश-प्रदेश की जनता की सेवा कर सकेंगे।

दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी के आगामी कार्यक्रमों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि युवा जेजेपी संगठन मजबूती के लिए जल्द नई मुहिम चलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा जेजेपी दुष्यंत दोस्ती संकल्प कार्यक्रम चलाएगी। इसके तहत दिसंबर माह तक प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इन कार्यक्रमों में जेजेपी के बूथ योद्धा भाग लेंगे और वे नए युवाओं को जेजेपी में शामिल करवाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 21 अक्टूबर को भिवानी, 22 अक्टूबर को रेवाड़ी, 26 अक्टूबर को जींद और 27 अक्टूबर को कैथल में दुष्यंत दोस्ती संकल्प कार्यक्रम होंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, इनसो कार्यालय सचिव मुनीष चौधरी आदि मौजूद रहे।

                                     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
                                     (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस
 यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static