मार्केट फीस बढ़ाने पर आढ़तियों में रोष, मांग को लेकर कमेटी सचिव को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 12:14 AM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला): नरवाना सब्जी मंडी आढ़तियों ने सब्जी और फलों पर हरियाणा सरकार द्वारा लगाई गई मार्केट फीस हटाने की मांग को लेकर सीएम के नाम मार्केट कमेटी सचिव जोगिंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। 

आढ़तियों का कहना है कि ऐसे दौर में सब्जियों और फलों पर नई फीस और कर लगाया जाना सरासर अन्याय है। एक दशक पूर्व तत्कालीन राज्य सरकार ने महंगाई घटाने के मकसद से सब्जी मंडी से मार्केट फीस को खत्म दिया था। मौजूदा सरकार द्वारा उठाए गए कदम से महंगाई बढ़ना स्वाभाविक है और उसकी मार आम जनता को झेलनी पड़ेगी। 

बहरहाल अब देखना ये होगा कि प्रशासन इन मंडी आढ़तियों की फरियाद सरकार तक पहुंचाता है और सरकार कब तक मंडी आढ़तियों की मांग को अमल में ला पाती है। ये तो आने वाले वक्त बताएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static