भाजपा में जाना कुलदीप के लिए घाटे का सौदा, भाई चंद्रमोहन आज भी कांग्रेस के साथ : धर्मपाल मलिक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 07:47 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): प्रदेश में कई दशकों की राजनीति कर चुके पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक ने कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में जाने को घाटे का सौदा बताते हुए कहा कि मैं उनके इस फैसले को बिल्कुल ठीक नहीं समझता। उन्होंने कहा कि रोजाना दल बदलने को लोग पसंद नहीं करते। कांग्रेस दूसरे राजनीतिक दलों से कहीं बेहतर पार्टी है, जिसका पूरे देश में असर और प्रभाव है। वहीं दूसरी पार्टियां मतलब का राजनीति करती हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने मुझसे कोई सलाह या चर्चा नहीं की। वह अपनी मर्जी से भाजपा में गए हैं। दूसरी ओर कुलदीप के भाई चंद्रमोहन आज भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और वे अपने स्टैंड के साथ बरकरार हैं। मलिक ने कहा कि मेरा अंदाजा तो यह है कि शायद कुलदीप बिश्नोई ने अपने इस फैसले को लेकर चंद्रमोहन से भी चर्चा नहीं की होगी।

 

कांग्रेस के अलावा प्रदेश में कोई पार्टी नहीं :धर्मपाल मलिक

 

धर्मपाल मलिक ने कहा कि आज प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का विकल्प केवल कांग्रेस है। कांग्रेस के अलावा प्रदेश में कोई पार्टी नहीं है और जिस नेता ने कांग्रेस की पाठशाला में शिक्षा ली हो, उसे केवल कांग्रेस ही माफिक आ सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज बिल्कुल सही लाइन पर है। कांग्रेस के प्रभारी बेहद अच्छे इंसान हैं। जिन्होंने खुद कहा कि मैं नेता नहीं बेटा बन कर आया हूं और ठीक ढंग से सबकी बातों को सुनूंगा। कांग्रेस अवश्य ही मजबूत होगी और जिस ढंग से हमारी आपसी लड़ाई करवा रखी थी, अब पार्टी में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा। धर्मपाल मलिक ने बताया कि आज नवनियुक्त प्रभारी की बेहद शानदार बैठक हुई। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता ना केवल हाजिर रहे, बल्कि बड़े जोश के साथ अपने नए प्रभारी का स्वागत किया। ऐसा कोई भी नेता नहीं रहा जो जानबूझकर गैरहाजिर रहा हो। अवश्य ही किसी नेता की अगर अन्य प्रदेश में ड्यूटी लगी थी, तो वह नहीं आ पाया हो। लेकिन कांग्रेस एकजुट होकर इतने अधिक जोश के साथ बहुत कम मौकों पर मैंने देखी है। धर्मपाल मलिक ने राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" के बेहद सार्थक परिणाम आने की बात कहते हुए कहा कि रोजाना बहुत सी खुशी और गम वाली जगह पर जाता हूं। लेकिन ऐसी कोई जगह नहीं रही कि जहां इस यात्रा की चर्चा ना की गई हो और जिसकी चर्चा होती है उसे अवश्य कामयाबी मिलती है। तमाम दुनिया में इतनी लंबी यात्रा आज तक कभी किसी ने नहीं निकाली। इसलिए इसका बेहद असर रहेगा। यह यात्रा बेहद इफेक्टिव और कारगर साबित होगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static