हरियाणा के अब ASI ने की आत्महत्या, परिजन बोले- जब तक कार्रवाई नहीं, तब कर नहीं करेंगे अंतिम संस्कार...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 07:04 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा) : प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से एडीजीपी आत्महत्या का मामला सुर्खियां बना हुआ था, अब इसी सिलसिले में रोहतक में तैनात ASI संदीप कुमार ने भी आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। साथ ही उन्होंने चार पेज का एक सुसाइड नोट भी लिखा जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। संदीप कुमार की आत्महत्या की खबर जुलाना में मिलते ही जुलाना में मातम छा गया और आज पड़ोस में रहने वाले सभी परिजन घर पहुंचे। 

गौरतलब है कि संदीप का परिवार पिछले 5 साल से रोहतक में रह रहा था लेकिन वह छुट्टी के दिन जुलाना में जरूर आते थे अभी रविवार को भी संदीप कुमार जुलाना में आया बताया गया था। आत्महत्या की खबर के बाद जुलाना के ग्रामीण उसके घर पहुंचे तथा परिजनों ने मीडिया से बातचीत की।

PunjabKesari

संदीप को काले के नाम से जानते थे लोगः भाई

संदीप के ताऊ के बेटे शीशपाल आर्य ने बताया कि संदीप कुमार को काले के नाम से जानते थे। उसे संदीप कुमार नाम से कम ही लोग जानते है। उन्होंने कहा कि मेरा भाई ईमानदार था। उसकी जमीन पर कर्ज भी है। उन्होंने कहा कि संदीप कुमार एक समाजसेवी व्यक्ति था और साफ छवि का था। इसने समाज सेवा के लिए रक्तदान और पौधारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लिया और गरीब कन्याओं की शादियों में भी बढ़-चढ़कर दान देता था। 

PunjabKesari

जिंदा रहकर लड़ाई लड़नी चाहिए थीः शीशपाल

शीशपाल आर्य ने कहा कि संदीप कुमार की छवि क्षेत्र में ईमानदार व सामाजिक सेवा वाले व्यक्ति थे। परिजनों का कहना है कि इस पर इतना दबाव डाला गया कि उसने आत्महत्या कर ली है। खुद गोली मारकर अच्छा नहीं किया। जिंदा रहकर लड़ाई लड़नी चाहिए थी।  

जब तक कार्रवाई नहीं, तब कर नहीं करेंगे अंतिम संस्कार

संदीप के भाई ने कहा कि हम अपने भाई का शव रखकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हमें न्याय नहीं मिला तो हम अपने बेटे की शहादत के लिए बड़ा आंदोलन करने को तैयार होंगे, जिसका निर्णय लिए कल पंचायत कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static