जुनैद हत्याकांड: हाईकोर्ट ने मुख्य आरोपी को दी जमानत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के बल्लभगढ़ और असावटी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन में ही जुनैद नामक युवक की हत्या कुछ लोगों ने सीट के लिए हुई लड़ाई में कर दी थी। इस मामले में मुख्य आरोपी नरेश कुमार को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था, जिसे 8 जुलाई 2017 से जुडिशियल कस्टडी में रखा गया था। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए मुख्य आरोपी को जमानत दे दी है।

गौरतलब है कि, 22 जून  2017 को जुनैद अपने तीनों भाई हाशिम, मोहसिन और मोइन के साथ ईद की खरीदारी कर दिल्ली से लौट रहा था। सदर बाजार स्टेशन से वे लोग ईएमयू में सवार हुए। तभी कुछ लोग ट्रेन में सवार हो गए जिन्होंने उनसे सीट मांगी, जिसपर जुनैद व उसके भाईयों ने मना कर दिया। जिससे गुस्साए आरोपी नरेश कुमार जातिसूचक शब्द कह दिया। उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।

आरोपी ने बताया था, 'मैंने और अधेड़ शख्स ने कुछ यात्रियों के साथ मिलकर जुनैद व उसके भाईयों को बुरी तरह मारा-पीटा। उन्हें धर्म से जुड़ा अपशब्द भी कहा, वो लड़के तुगलकाबाद स्टेशन पर दूसरे डिब्बे में चले गए, लेकिन बल्लभगढ़ स्टेशन पर सात-आठ और लड़के आ गए और हमसे झगड़ा शुरू कर दिया।'

'इतने में एक लड़के ने मेरी पहचान कर ली. मुझे बेल्ट से मारने लगे, मेरा सिर फट गया।  खून देखकर मैं बौखला गया मैंने उनसे कहा कि मेरे पास मत आओ, चाकू मार दूंगा. मैंने उन पर हमला बोल दिया। धर्म के प्रति अपमानित शब्द बोले। ट्रेन जैसे ही असावटी स्टेशन पर पहुंची, उतर कर भाग गया।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static