हिसार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 09:27 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत को कोर्ट ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्त कर दिया है। जस्टिस सूर्यकांत फ़िलहाल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कार्यरत हैं। वह यहां वरिष्ठता सूची में तीसरे स्थान पर थे।

हिसार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत ने रोहतक की महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी से वर्ष 1984 में लॉ की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद अगले ही वर्ष से उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रेक्टिस शुरू कर दी थी। वर्ष 2000 में उन्हें हरियाणा के एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्त किया गया। 2001 में उन्हें बतौर सीनियर एडवोकेट डेसिग्नेट कर दिया गया था।   9 जनवरी 2004 को उन्हें हाई कोर्ट का जज नियुक्त कर दिया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static