ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, 4 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 04:23 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि आज ज्योति को 4 ज्यूडिशियल रिमांड पूरे हो चुके हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। आज फिर उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है अगली सुनवाई चार अगस्त को होगी। 

उन्होंने बताया कि ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें पहले 5 और फिर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड समाप्त होने के बाद 26 मई को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वकील ने बताया कि कोर्ट में हर 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद सुनवाई होती रही है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई जा रही है। कुमार मुकेश ने बताया कि इस मामले को 2 महीने से ऊपर समय बीत चुका है और अब पुलिस द्वारा चालान दिए जाने की संभावना है। इसके बाद जमानत याचिका दायर की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static