मेडल जीतकर पहली बार गांव पहुंचे कबड्डी खिलाड़ी सुरजीत, पिता ने कहा-सपना हुआ पूरा

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 05:10 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गांव कथुरा में एशियन गेम्स में कबड्डी पुरुष टीम के खिलाड़ी सुरजीत का गांव पहुंचने ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सुरजीत समेत कबड्डी की टीम में गोहाना के दो गांवों से तीन खिलाड़ी खेल रहे थे। सुरजीत नरवाल गांव कथुरा, जबकि सुनील और प्रवेश मलिक गांव भैंसवाल के रहने वाले हैं। सुरजीत के पिता भी कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं। उनका सपना था उनका बेटा एक दिन देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करे। अब सुरजीत ने पिता के सपने को पूरा कर दिया है। जिसकी खुशी में गांव की तरफ से गांव में एक भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

PunjabKesari

कबड्डी को ओलंपिक में शामिल किया जाए

सुरजीत नरवाल ने कबड्डी टीम द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही यह भी मांग की कि कबड्डी को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाए। सुरजीत बोले कि गांव में किए गए स्वागत से वह काफी खुश हैं। इंडिया कबड्डी टीम ने इस एशियाड गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। मेरी यही मांग है कबड्डी को ओलंपिक में शामिल किया जाए। इससे पहले भी इस गांव में खिलाड़ी ऐशियाई खेलों में खेलें हैं। सभी का ग्रामीणों ने बहुत सपोर्ट किया है। यहां तक पहुंचने के लिए उसने बहुत मेहनत की है और आगे और भी अच्छा करेंगे। इसके लिए बहुत कुछ सोच रखा है।

ऐसा बेटा सभी को मिलेः सुरजीत की मां

वहीं सुरजीत ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच को दिया है। उन्होंने जो सिखाया उसी की बदौलत आज यहां तक पहुंच पाया हूं। सुरजीत के परिवार वालों ने कहा आज उनके बेटे ने अपने पिता का सपना पूरा किया है, ऐसा बेटा सभी को मिले। परिजनों और ग्रामीणों ने सुरजीत के गोल्ड मेडल जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा आज कथूरा गांव के युवक खेलों से अपने  देश का नाम रोशन कर रहे हैं। 

शूटिंग में सगे भाइयों ने जीता गोल्ड

गांव कथुरा के दो  सगे भाइयों ने एयर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। मनीष नरवाल ने पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं एशियन गेम्स में मनीष ने 10 मीटर शूटिंग में गोल्ड जीता है। गांव कथुरा के कई इंटर नेशनल खिलाड़ी हैं, जो देश प्रदेश का नाम रोशन करने में लगे हुए हैं। उन्हें सभी पर गर्व है। वो इसी तरहे आगे भी अपना व देश का नाम रोशन करते रहें। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static