हिसार में कच्छा-बनियानधारी गिरोह ने 3 घरों को बनाया निशाना, सोने-चांदी के आभूषण समेत हथियार लेकर हुए फरार
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 10:56 PM (IST)

हिसार: शहर में कच्छा-बनियानधारी गिरोह ने 3 घरों को बनाया निशाना है। इस दौरान सोने-चांदी के आभूषण सहित 12 बोर की बंदूक और 40 कारतूस चोरी कर ले गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बता दें कि सुंडावास गांव में पांच चोरों का एक गिरोह पहुंच गया। इस दौरान सबसे पहले दाताराम के घर में दाखिल हुए,जहां उनका पूरा परिवार छत पर सो रहा था। वहीं शातिर चोरों ने कूलर में नशीली दवाई मिला दी,जिससे परिवार बेसुध हो गया और इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने बंदूक और कारतूस उठा ले गए।
इस घटना के बाद चोरों ने एक और घर को निशाना बनाया, जहां से करीब 45 तोले सोना और 6 किलो चांदी ले गए। इसके बाद भी चोरों का मन नहीं भरा और पूनम नबंरदार के घर में घुस गए,जहां से दो नाली बंदूक और 40 कारतूस ले गए। जबकि घर में एक आलमारी में रखे लाखों रुपए कैश बच गया। चोरों की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें वह कच्छा और बनियान में नजर आ रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)