Kaithal: गोदाम में भारी मात्रा में रखा गेहूं खराब, पहले भी सामने आ चुकी लापरवाही

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 05:05 PM (IST)

कैथल : कैथल के सीवन स्थित हरियाणा राज्य भंडारण निगम के गोदाम में गेहूं के भंडारण में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। गोदाम में रखे गए कुल 943 कट्टों में गेहूं खराब पाया गया है। बाजार भाव के अनुसार खराब हुए गेहूं की कीमत करीब 10 से 15 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है।

प्रारंभिक जांच में यह भी संदेह जताया गया है कि कुछ कट्टों में गेहूं का वजन बढ़ाने के उद्देश्य से पानी का छिड़काव किया गया हो सकता है। यदि ऐसा पाया जाता है तो यह मामला केवल लापरवाही ही नहीं, बल्कि गंभीर अनियमितता हो सकती है। इस पूरे प्रकरण में स्टॉक की देखरेख कर रही एजेंसी के कर्मचारी या विभागीय निरीक्षकों की भूमिका भी संदिग्ध है।

मुख्यालय भेजी जाएगी रिपोर्ट

अधिकारियों ने खराब गेहूं मिलने के बाद प्राथमिक तौर पर भंडारण की जिम्मेदारी संभाल रही निजी एजेंसी ओरिगो पर जवाबदेही तय की है। हालांकि, स्टॉक प्रभारी और विभागीय निरीक्षण व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि खराब पाए गए गेहूं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी।

पहले भी लग चुके आरोप

यह पहला मामला नहीं है जब इस गोदाम में अनियमितताओं की शिकायत सामने आई हो। इससे पहले भी यहां भंडारण व्यवस्था को लेकर सवाल उठ चुके हैं और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व विभागीय टीम द्वारा जांच की जा चुकी है।

निगम के जिला प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि स्टॉक की सुरक्षा और रखरखाव एजेंसी ओरिगो के जिम्मे है, जिसे इसके लिए भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि खराब गेहूं की नियमानुसार रिकवरी एजेंसी से की जाएगी और आगे की कार्रवाई मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static