कैथल: NDRF की टीम बाढ़ में बनी मसीहा, जान जोखिम में डालकर 80 लोगों को किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 05:34 PM (IST)

कैथल(जयपाल): शहर के गुहला चीका एरिया में टूटी घग्गर नदी के पानी में चारों ओर तबाही मचाई हुई है,जिससे ग्रामीण एरिया के साथ-साथ अब शहर में भी पानी भर गया है। पानी का स्तर इतना तेजी से बढ़ रहा है कि चीख शहर के उधम सिंह चौक तक पानी पहुंच चुका है। जिसके कारण लोगों की चिंता और बढ़ती जा रही है। इस आपदा की घड़ी में सरकार द्वारा भेजी गई एनडीआरएफ टीम लोगों के लिए जीवन दाता साबित हो रही है। अभी तक 80 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

दो दिन से घर में कैद एक परिवार को किया गया रेस्क्यू

PunjabKesari

बता देंगे पिछले तीन दिनों में एनडीआरएफ टीम ने अब तक आठ डेरो से करीब 80 से ज्यादा लोगों को बाहर सकुशल बाहर निकाला है। इसके साथ ही दो डेड बॉडी और दो प्रेग्नेंट महिलाओं को भी अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि एक परिवार दो दिन से अपने घरों में कैद है। जिसके बाद मौके पर पहुंचक उन्हें भी रेस्क्यू किया गया।

वहीं घर में कैद परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह पिछले 2 दिन से अपने घर में कैद है। जब शुरू में उनके घरों में पानी आया तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पानी का स्तर कितना बढ़ जाएगा। इसलिए वह अपने घर में ही रहे थे, परंतु धीरे-धीरे पानी स्तर बढ़ता रहा और अधिक पानी होने के कारण वह अपने घर में ही कैद होकर रह गए।

एनडीआरफ के कमांडर संदीप कुमार ने बताया कि वह पिछले तीन दिन से गुहला के अलग-अलग एरिया में 8 से ज्यादा रेस्क्यू कर चुके हैं। साथ ही लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका हैं। 

              (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static